United Nations Organization Concerned Specialized Agencies : संयुक्त राष्ट्र संघ से संबंधित विशिष्ट एजेंसियां – संयुक्त राष्ट्र संघ के साथ मिलकर विभिन्न आर्थिक, सामाजिक ,वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में काम करने हेतु अनेक सरकारी संगठन राष्ट्र संघ से जुड़े हुए हैं। इन संगठनों को ‘विशिष्ट एजेंसी ‘कहा जाता है।
Table of Contents विषय सूची
संयुक्त राष्ट्र संघ की विशिष्ट एजेंसियां ( United Nations Concerned Specialized Agencies )
विशिष्ठ एजेंसियां एक स्वायत्तशासी संगठन हैं ,किंतु एक राष्ट्र संघ और उसकी आर्थिक-सामाजिक परिषद के साथ तालमेल बिठाकर काम करते हैं। इनमें से कुछ महत्वपूर्ण एजेंसियां निम्नलिखित है-
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ( International Labour Organization )
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन संयुक्त राष्ट्र की विशिष्ट समितियों में सर्वाधिक प्राचीन है। इसका गठन राष्ट्र संघ के अधीन 11 अप्रैल 1919 को हुआ था किंतु राष्ट्र संघ के विघटन के बाद सन 1946 में इसे संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट समिति के रूप में पुनर्गठित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन इस विश्वास पर आधारित है कि सार्वजनिक और स्थाई शांति की स्थापना सामाजिक न्याय की आधारशिला पर ही संभव है। इसलिए इसका मुख्य उद्देश्य श्रमिकों की स्थिति में सुधार करने ,जीवन स्तर उन्नत करने और आर्थिक तथा सामाजिक शांति बनाए रखने की कोशिश करना है। इसका कार्यालय जेनेवा में है।
यह भी पढ़े –
- United Nations : संयुक्त राष्ट्र संघ स्थापना,उद्देश्य, सिद्धान्त
- United Nations : संयुक्त राष्ट्र संघ की उपलब्धियां और असफलताएं
संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संघ ( United Nations Educational , Scientific and Cultural Organization )
संयुक्त राष्ट्र की विशिष्ट समितियों में सर्वाधिक सफलता यूनेस्को से प्राप्त हुई है। यह संस्था इस विश्वास पर आधारित है कि युद्ध मनुष्य के मन में पैदा होते हैं इसलिए शांति को सुरक्षित रखने की आधारशिलाएं भी मनुष्य के मन में बनाए जाने चाहिए ।
इसके लिए यह शिक्षा ,विज्ञान और संस्कृति के माध्यम से न्याय ,विधि के शासन ,मानवीय और मौलिक स्वतंत्रताओं के प्रति सभी लोगों के मन में आदर की भावना उत्पन्न करने का प्रयत्न करती है। इन के द्वारा यह राष्ट्रों के मध्य सहयोग की वृद्धि कर शांति और सुरक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देती है।
खाद्य एवं कृषि संगठन ( Food and Agricultural Organization )
इसे संक्षेप में FAO कहते हैं । इसका मुख्यालय रोम, इटली में है। 16 अक्टूबर 1945 को क्यूबेक सम्मेलन में स्थापित यह संगठन खाद एवं कृषि संबंधी कार्यों के लिए उत्तरदाई है। खाद एवं कृषि संबंधी सूचना एकत्रित करना ,उनका विश्लेषण करना ,जानवरों की महामारियो को रोकना और भूमि के कटाव को रोकना तथा वृक्षारोपण आदि इसके मुख्य कार्य है। 16 अक्टूबर विश्व खाद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
यह भी पढ़े –
- Globalisation : वैश्वीकरण मार्ग की 10 मुख्य बाधाएं | कठिनाइयां
- Globalisation :वैश्वीकरण के प्रभाव | वैश्वीकरण के पक्ष -विपक्ष में तर्क
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ( International Monetary Fund )
इसे संक्षेप में IMF कहते हैं। इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी,अमेरिका में है। इस संगठन की स्थापना दिसंबर 1945 में हुई थी। अंतरराष्ट्रीय व्यापार में वृद्धि ,विनिमय दरों के अस्थायित्व को दूर करना ,अंतरराष्ट्रीय भुगतान संतुलन को दूर करना, अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक सहयोग की उन्नति करना तथा लाभ के कामों में पूंजी लगाना आदि इसके मुख्य कार्य है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organization )
इसे संक्षेप में WHO कहते हैं । इसका मुख्यालय जेनेवा, स्वीटजरलैंड में स्थित है। 7 अप्रैल 1948 को स्थापित यह संगठन विश्व के नागरिकों के स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था हेतु प्रयत्नशील है। स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन ,बीमारियों का उन्मूलन, सफाई के प्रति जन जागरण आदि इसके मुख्य कार्य है। 7 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य संगठन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
विश्व डाक संघ ( Universal Postal Union )
इसे संक्षेप में UPU कहते हैं । इसकी स्थापना 9 अक्टूबर 1947 में हुई थी। इसका मुख्यालय बर्न, स्विजरलैंड में है। विश्व डाक संघ का मुख्य कार्य सभी देशों का एक डाक प्रदेश बनाना ,डाक सेवाओं में सुधार लाना एवं इस क्षेत्र में विभिन्न देशों के मध्य सहयोग बढ़ाना है।
यह भी पढ़े –
- Disarmament : नि:शस्त्रीकरण के मार्ग में बाधाएं या कठिनाइयां | CTBT क्या है ?
- Disarmament:नि:शस्त्रीकरण अर्थ | उदेश्य | स्वरूप | प्रकार
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त ( United Nations High Commissioner for Refugees )
इसे UNHCR भी कहते हैं । इसकी स्थापना सन 1948 में हुई थी। इसका मुख्यालय जेनेवा में है। इसका मुख्य उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों की सहायता करना है जिन्हें किसी कारणवश अपनी मातृभूमि छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा । यह अंग विशेष रूप से शरणार्थियों को पुनः बसाने के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष ( United Nations Children’s Emergency Fund )
इसे संक्षेप में UNICEF कहते हैं । इसकी स्थापना सितंबर 1946 में महासभा द्वारा की गई । इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका में स्थित है। इस कोष का मुख्य कार्य बाल कल्याण करना है। यह कोष बच्चों के स्वास्थ्य सुधार पौष्टिक भोजन, शिक्षा व्यवस्था एवं अन्य कार्यक्रमों के संचालन के साथ प्राकृतिक आपदाओं के समय शिशु की सहायता भी करता है। 1965 का शांति नोबेल पुरस्कार इसे प्रदान किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम ( International Finance Corporation )
इसे संक्षेप में IFC कहते हैं । यह 1956 में संयुक्त राष्ट्र का विशिष्ट अभिकरण बना । यह विश्व बैंक का सह संगठन हैं । इसका मुख्य कार्य विकासशील राज्यों में निजी उधोगो को वित्तीय सहायता देने हैं । इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी अमेरिका में हैं ।
यह भी पढ़े –
- Human Rights :मानव अधिकार अर्थ | महत्व | सार्वभौमिक घोषणा पत्र
- Globalisation : वैश्वीकरण अर्थ | परिभाषाएं | ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
पुनर्निर्माण एवं विकास का अंतरराष्ट्रीय बैंक ( International Bank For Reconstruction and Development )
इसे संक्षेप में IBRD कहते हैं । यह विश्व बैंक की प्रमुख सहयोगी संस्था हैं । इसे प्रायः विश्व बैंक भी कहा जाता हैं । इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में हैं । इसकी स्थापना 1945 में हुई थी । इसका मुख्य कार्य सदस्य देशों को ऋण उपलब्ध कराना हैं ।
अंतरराष्ट्रीय विकास संगठन ( International Development Association )
इसे संक्षेप में IDA कहते हैं । 1960 में स्थापित यह संगठन 1961 में संयुक्त राष्ट्र का विशिष्ट अभिकरण बना । इसका मुख्यालय वाशिंगटन में हैं । अविकसित राज्यों को आर्थिक विकास हेतु न्यूनतम ब्याज पर दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराना ही इसका मुख्य कार्य हैं । यह भी विश्व बैंक का एक सहयोगी संगठन हैं ।
अंतरराष्ट्रीय दूर संचार ( International Telecommunication Union )
इसे संक्षेप में ITU कहते हैं । इसका मुख्यालय जेनेवा में स्थित हैं । इसकी स्थापना 1865 में इंटरनेशनल टेलीग्राफ यूनियन के रूप में हुई थी । 1932 में मैड्रिड कॉन्वेंशन द्वारा इसे International Telecommunication यूनियन का नाम दिया गया । 1947 में यह संयुक्त राष्ट्र की विशिष्ट एजेंसी के रूप संबंध हो गया । इसका मुख्य कार्य हैं -सभी प्रकार के दूरसंचार सम्बन्धी प्रादेशिक सुविधाओं के विकास एवं उसकी उपादेयता को प्रोत्साहन देना ।
यह भी पढ़े –
- SAARC : सार्क क्या है | सार्क के मुख्य उदेश्य | सार्क संस्थाएं
- SAARC : सार्क के विभिन्न शिखर सम्मेलनों की सूची
विश्व मौसम विज्ञान संगठन ( World Meteorological Organization )
इसे संक्षेप में WMO कहते हैं । इसका मुख्यालय जिनेवा स्विजरलैंड में है। इसकी स्थापना 1873 में इंटरनेशनल मीटीएरोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन के रूप में की गई। 1939 में यह वर्ल्ड मीटीएरोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन हो गया। 1947 में इसका विधान बनाया गया जो कि 1950 में लागू हुआ। यह संगठन मौसम विज्ञान संबंधी विषयों में अंतरराष्ट्रीय सहयोग की वृद्धि हेतु कार्य करता है। इस संगठन ने विश्व भर में जगह-जगह मौसम विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना की है।
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन ( International Civil Aviation Organization )
इसका मुख्यालय मोंट्रियल, कनाडा में है। 1944 में स्थापित इस संगठन को 1947 में संयुक्त राष्ट्र का विशिष्ट अभिकरण बनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय सिविल उड्डयन की समस्याओं का अध्ययन करना, सिविल उड्डयन के अंतरराष्ट्रीय मानदंड एवं नियम निश्चित करना, अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन को विकसित करना, सुरक्षित अंतरराष्ट्रीय उड़ान को प्रोत्साहन देना आदि इसके कार्य है।
अंतर्राष्ट्रीय सामुद्रिक संगठन ( International Maritime Organization )
इसे संक्षेप में IMO कहते हैं । इसका मुख्यालय लंदन में है। इसकी स्थापना 17 मार्च 1958 में हुई थी। यह समुद्रों में नौ परिवहन हेतु सुरक्षा नियम निर्धारित करता है। नौ परिवहन क्षेत्र में अनावश्यक प्रतिबंध एवं भेदभाव दूर करना तथा इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को प्रोत्साहित करना इसके प्रमुख कार्य है।
यह भी पढ़े –
- Civil Service : असैनिक सेवा अर्थ ,महत्वपूर्ण 9 विशेषताएं
- Civil Service: असैनिक सेवाओं के 6 मुख्य कार्य
FAQ Checklist
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन किस विश्वास पर आधारित हैं ?
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन इस विश्वास पर आधारित है कि सार्वजनिक और स्थाई शांति की स्थापना सामाजिक न्याय की आधारशिला पर ही संभव है।
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्य उद्देश्य क्या हैं ?
इसका मुख्य उद्देश्य श्रमिकों की स्थिति में सुधार करने ,जीवन स्तर उन्नत करने और आर्थिक तथा सामाजिक शांति बनाए रखने की कोशिश करना है।
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना कब हुई ?
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन संयुक्त राष्ट्र की विशिष्ट समितियों में सर्वाधिक प्राचीन है। इसका गठन राष्ट्र संघ के अधीन 11 अप्रैल 1919 को हुआ था किंतु राष्ट्र संघ के विघटन के बाद सन 1946 में इसे संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट समिति के रूप में पुनर्गठित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का कार्यालय कहां पर स्थित हैं ?
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का कार्यालय जेनेवा में हैं ।
संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संघ का क्या महत्व हैं ?
इसके लिए यह शिक्षा ,विज्ञान और संस्कृति के माध्यम से न्याय ,विधि के शासन ,मानवीय और मौलिक स्वतंत्रताओं के प्रति सभी लोगों के मन में आदर की भावना उत्पन्न करने का प्रयत्न करती है। इन के द्वारा यह राष्ट्रों के मध्य सहयोग की वृद्धि कर शांति और सुरक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देती है।
विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता हैं ?
16 अक्टूबर विश्व खाद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य संगठन की स्थापना कब हुई ?
इसे संक्षेप में FAO कहते हैं । इसका मुख्यालय रोम, इटली में है। 16 अक्टूबर 1945 को क्यूबेक सम्मेलन में स्थापित यह संगठन खाद एवं कृषि संबंधी कार्यों के लिए उत्तरदाई है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य संगठन के कार्य बताएं ।
खाद एवं कृषि संबंधी सूचना एकत्रित करना ,उनका विश्लेषण करना ,जानवरों की महामारियो को रोकना और भूमि के कटाव को रोकना तथा वृक्षारोपण आदि इसके मुख्य कार्य है। 16 अक्टूबर विश्व खाद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के महत्वपूर्ण कार्य बताओ ।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार में वृद्धि ,विनिमय दरों के अस्थायित्व को दूर करना ,अंतरराष्ट्रीय भुगतान संतुलन को दूर करना, अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक सहयोग की उन्नति करना तथा लाभ के कामों में पूंजी लगाना आदि इसके मुख्य कार्य है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना कब हुई ?
इसे संक्षेप में IMF कहते हैं। इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी,अमेरिका में है। इस संगठन की स्थापना दिसंबर 1945 में हुई थी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना कब हुई ?
इसे संक्षेप में WHO कहते हैं । इसका मुख्यालय जेनेवा, स्वीटजरलैंड में स्थित है। 7 अप्रैल 1948 को स्थापित यह संगठन विश्व के नागरिकों के स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था हेतु प्रयत्नशील है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख कार्य कौन से हैं ?
स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन ,बीमारियों का उन्मूलन, सफाई के प्रति जन जागरण आदि इसके मुख्य कार्य है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन दिवस कब मनाया जाता है ?
7 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य संगठन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
विश्व डाक संघ की स्थापना और कार्य बताओं ।
इसे संक्षेप में UPU कहते हैं । इसकी स्थापना 9 अक्टूबर 1947 में हुई थी। इसका मुख्यालय बर्न, स्विजरलैंड में है। विश्व डाक संघ का मुख्य कार्य सभी देशों का एक डाक प्रदेश बनाना ,डाक सेवाओं में सुधार लाना एवं इस क्षेत्र में विभिन्न देशों के मध्य सहयोग बढ़ाना है।
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त क्या है ?
इसे UNHCR भी कहते हैं । इसकी स्थापना सन 1948 में हुई थी। इसका मुख्यालय जेनेवा में है। इसका मुख्य उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों की सहायता करना है जिन्हें किसी कारणवश अपनी मातृभूमि छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा । यह अंग विशेष रूप से शरणार्थियों को पुनः बसाने के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
अंतरराष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष की व्याख्या करें ।
इसे संक्षेप में UNICEF कहते हैं । इसकी स्थापना सितंबर 1946 में महासभा द्वारा की गई । इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका में स्थित है। इस कोष का मुख्य कार्य बाल कल्याण करना है। यह कोष बच्चों के स्वास्थ्य सुधार पौष्टिक भोजन, शिक्षा व्यवस्था एवं अन्य कार्यक्रमों के संचालन के साथ प्राकृतिक आपदाओं के समय शिशु की सहायता भी करता है। 1965 का शांति नोबेल पुरस्कार इसे प्रदान किया गया।
अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम की संक्षेप व्याख्या करें ।
इसे संक्षेप में IFC कहते हैं । यह 1956 में संयुक्त राष्ट्र का विशिष्ट अभिकरण बना । यह विश्व बैंक का सह संगठन हैं । इसका मुख्य कार्य विकासशील राज्यों में निजी उधोगो को वित्तीय सहायता देने हैं । इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी अमेरिका में हैं ।
पुनर्निर्माण एवं विकास का अंतरराष्ट्रीय बैंक क्या हैं ?
इसे संक्षेप में IBRD कहते हैं । यह विश्व बैंक की प्रमुख सहयोगी संस्था हैं । इसे प्रायः विश्व बैंक भी कहा जाता हैं । इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में हैं । इसकी स्थापना 1945 में हुई थी । इसका मुख्य कार्य सदस्य देशों को ऋण उपलब्ध कराना हैं ।
अंतरराष्ट्रीय विकास संगठन की स्थापना और कार्य बताएं ।
इसे संक्षेप में IDA कहते हैं । 1960 में स्थापित यह संगठन 1961 में संयुक्त राष्ट्र का विशिष्ट अभिकरण बना । इसका मुख्यालय वाशिंगटन में हैं । अविकसित राज्यों को आर्थिक विकास हेतु न्यूनतम ब्याज पर दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराना ही इसका मुख्य कार्य हैं । यह भी विश्व बैंक का एक सहयोगी संगठन हैं ।
अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना कब हुई ?
इसे संक्षेप में ITU कहते हैं । इसका मुख्यालय जेनेवा में स्थित हैं । इसकी स्थापना 1865 में इंटरनेशनल टेलीग्राफ यूनियन के रूप में हुई थी । 1932 में मैड्रिड कॉन्वेंशन द्वारा इसे International Telecommunication यूनियन का नाम दिया गया । 1947 में यह संयुक्त राष्ट्र की विशिष्ट एजेंसी के रूप संबंध हो गया ।
अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के कार्य बताओ ।
इसका मुख्य कार्य हैं -सभी प्रकार के दूरसंचार सम्बन्धी प्रादेशिक सुविधाओं के विकास एवं उसकी उपादेयता को प्रोत्साहन देना ।
विश्व मौसम विज्ञान संगठन की स्थापना और कार्य बताएं ।
इसे संक्षेप में WMO कहते हैं । इसका मुख्यालय जिनेवा स्विजरलैंड में है। इसकी स्थापना 1873 में इंटरनेशनल मीटीएरोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन के रूप में की गई। 1939 में यह वर्ल्ड मीटीएरोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन हो गया। 1947 में इसका विधान बनाया गया जो कि 1950 में लागू हुआ। यह संगठन मौसम विज्ञान संबंधी विषयों में अंतरराष्ट्रीय सहयोग की वृद्धि हेतु कार्य करता है। इस संगठन ने विश्व भर में जगह-जगह मौसम विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना की है।
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के प्रमुख कार्य कौन से है ?
इसका मुख्यालय मोंट्रियल, कनाडा में है। 1944 में स्थापित इस संगठन को 1947 में संयुक्त राष्ट्र का विशिष्ट अभिकरण बनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय सिविल उड्डयन की समस्याओं का अध्ययन करना, सिविल उड्डयन के अंतरराष्ट्रीय मानदंड एवं नियम निश्चित करना, अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन को विकसित करना, सुरक्षित अंतरराष्ट्रीय उड़ान को प्रोत्साहन देना आदि इसके कार्य है।
अंतर्राष्ट्रीय सामुद्रिक संगठन क्या हैं ?
इसे संक्षेप में IMO कहते हैं । इसका मुख्यालय लंदन में है। इसकी स्थापना 17 मार्च 1958 में हुई थी। यह समुद्रों में नौ परिवहन हेतु सुरक्षा नियम निर्धारित करता है। नौ परिवहन क्षेत्र में अनावश्यक प्रतिबंध एवं भेदभाव दूर करना तथा इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को प्रोत्साहित करना इसके प्रमुख कार्य है।