Disarmament Meaning, Definitions, Need, Objectives, Types , in Hindi- निशस्त्रीकरण का अर्थ,परिभाषाएं ,आवश्यकता ,उदेश्य , स्वरूप ,प्रकार

Disarmament:नि:शस्त्रीकरण अर्थ | उदेश्य | स्वरूप | प्रकार

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दे निःशस्त्रीकरण राजनीति विज्ञान

Disarmament नि:शस्त्रीकरण का अर्थ , परिभाषाएं , आवश्यकता ,उदेश्य – द्वितीय विश्व युद्ध के बाद कि सबसे बड़ी समस्या विश्व में शांति और सुरक्षा की स्थापना की हैं । इस समस्या के समाधान की आवश्यकता इसलिए और अधिक बढ़ गयी ,क्योंकि आज विश्व की शक्तियां अणु बम , हाइड्रोजन बम , नाइट्रोजन बम , रासायनिक बम शस्त्र आदि नए नए भंडार विकसित करने में संलग्न हैं जिससे सम्पूर्ण विश्व मे आतंक का वातावरण बना हुआ हैं ।

YouTube Channel download
Telegram Group images

Table of Contents विषय सूची

नि:शस्त्रीकरण का अर्थ ( Meaning of Disarmament in Hindi )

साधारणता: नि:शस्त्रीकरण का अर्थ हथियारों के अस्तित्व और उनकी प्रकृति से उत्पन्न कुछ विशिष्ट खतरों को कम या नियंत्रित करने से है। नि:शस्त्रीकरण का लक्ष्य तो यह है कि जो भी हथियार इस समय उपस्थित हैं उनके प्रभाव को घटा दिया जाए।

नि:शस्त्रीकरण की परिभाषाएं ( Disarmament Definitions in Hindi )

  • मोर्गेंथौ ( Morgenthou ) के अनुसार – नि:शस्त्रीकरण से तात्पर्य शस्त्रों की दौड़ समाप्त करने के लिए कुछ या सभी शास्त्रों को कम अथवा समाप्त कर देने से है।
  • वी.वी. डायिक ( V.V.Daiyke ) के अनुसार – सैन्य शक्ति से संबंधित किसी भी प्रकार का नियंत्रण करने का प्रतिबंध लगाने को नि:शस्त्रीकरण कहा जाता है।

यह भी पढ़े –

नि:शस्त्रीकरण के विभिन्न स्वरूप ( Different Forms or Types of Disarmament )

नि:शस्त्रीकरण के विभिन्न स्वरूप इस प्रकार हैं –

सामान्य नि:शस्त्रीकरण ( Meaning of General Disarmament in Hindi )

सामान्य नि:शस्त्रीकरण का अर्थ है जिसमें सभी संबंधित राष्ट्र भाग लेते हैं जैसे 1932 का विश्व नि:शस्त्रीकरण सम्मेलन जिसमें लगभग सभी राष्ट्रों का प्रतिनिधित्व था।

स्थानीय नि:शस्त्रीकरण ( Meaning of Local Disarmament in Hindi )

स्थानीय नि:शस्त्रीकरण का अर्थ है जिसमें सीमित या कुछ राष्ट्र सम्मिलित होते हैं जैसे जनवरी 1985 में संपन्न नई दिल्ली का नि:शस्त्रीकरण सम्मेलन जिसमें भारत सहित केवल 6 देशों ने भाग लिया था।

मात्रात्मक नि:शस्त्रीकरण ( Meaning of Quantitative Disarmament in Hindi )

मात्रात्मक नि:शस्त्रीकरण से तात्पर्य सभी प्रकार के शस्त्रीकरण पर नियंत्रण से है।

गुणात्मक नि:शस्त्रीकरण ( Meaning of Qualitative Disarmament in Hindi )

गुणात्मक नि:शस्त्रीकरण से तात्पर्य है किन्ही विशेष प्रकार के शस्त्रों में कटौती करना।

व्यापक नि:शस्त्रीकरण ( Meaning of Complete Disarmament in Hindi )

व्यापक नि:शस्त्रीकरण का अर्थ सभी प्रकार की शस्त्रों या हथियारों पर प्रतिबंध लगाने से है।

यह भी पढ़े –

नि:शस्त्रीकरण की आवश्यकता एवं उद्देश्य ( Disarmament Need and Objectives in Hindi )

नि:शस्त्रीकरण को विश्व में शांति स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण साधन माना जाता है। संक्षेप में नि:शस्त्रीकरण की आवश्यकता एवं उद्देश्य इस प्रकार है-

शांति की स्थापना के लिए ( For Establishment of Peace )

नि:शस्त्रीकरण की धारणा में विश्व शांति और सुरक्षा की आशाएं निहित है। शस्त्रास्त्र राष्ट्र की विदेश नीति को सैनिक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं जिससे युद्ध और संघर्ष की संभावनाएं सदा जीवित ,जागृत और प्रबल रहती है।

राष्ट्रीय अस्तित्व के लिए ( For National Existence )

नि:शस्त्रीकरण की मांग का एक आधार राष्ट्रहित भी है चूंकि आणविक युद्ध की भयंकरता और विनाशकारी शक्ति सभी राष्ट्रों को सर्वनाश की चपेट में ले लेगी। अतः छोटे बड़े सभी राष्ट्र राष्ट्रीय स्वार्थ में अर्थात अपने अपने अस्तित्व के लिए नि:शस्त्रीकरण की मांग करते हैं।

यह भी पढ़े –

आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त करने के लिए ( For Opening the way of Economic Development )

नि:शस्त्रीकरण के पक्ष में यह आर्थिक तर्क प्रस्तुत किया जाता है कि जो धन शस्त्रीकरण में राष्ट्रों द्वारा खर्च किया जाता है उस धन को विश्व के औद्योगिकरण के क्षेत्र में लगाया जाए तो मानव समाज की समृद्धि एवं आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।

नैतिक वातावरण के निर्माण के लिए ( For Formation of Moral Environment )

नि:शस्त्रीकरण नैतिक रुप से भी आवश्यक है क्योंकि किसी भी राष्ट्र को यह अधिकार नहीं है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए अन्य राष्ट्र की वर्तमान और भावी पीढ़ियों के स्वास्थ्य तथा जीवन को रेडियो सक्रियता की धूल और सामरिक तैयारी द्वारा अनेक खतरो में डालें । अतः सैद्धांतिक रूप से नैतिक आधार पर नि:शस्त्रीकरण का विचार उचित है।

आण्विक संकट से बचने के लिए ( For Safety of Atomic Danger )

आधुनिक समय में आण्विक युद्ध एवं विनाश से बचने के लिए एकमात्र मार्ग शस्त्रों पर प्रभावशाली नियंत्रण या नि:शस्त्रीकरण ही है। नि:शस्त्रीकरण के फलस्वरूप प्रथम तो कोई भी राष्ट्र तुरंत एवं व्यवस्थित रूप से युद्ध करने में असमर्थ हो जाएगा और दूसरे राष्ट्रों के मध्य द्वेषपूर्ण संबंधों में कमी हो जाने से राष्ट्रीय हितों के पारस्परिक समायोजन के अनुकूल वातावरण बन जाएगा। युद्ध की निरंतर संभावनाओं एवं आकांक्षाओं से बचने का एकमात्र मार्ग नि:शस्त्रीकरण ही है।

यह भी पढ़े –

FAQ checklist

नि:शस्त्रीकरण का अर्थ क्या हैं ?

साधारणता: नि:शस्त्रीकरण का अर्थ हथियारों के अस्तित्व और उनकी प्रकृति से उत्पन्न कुछ विशिष्ट खतरों को कम या नियंत्रित करने से है। नि:शस्त्रीकरण का लक्ष्य तो यह है कि जो भी हथियार इस समय उपस्थित हैं उनके प्रभाव को घटा दिया जाए।

नि:शस्त्रीकरण की दो परिभाषाएं ।

1.मोर्गेंथौ ( Morgenthou ) के अनुसार – नि:शस्त्रीकरण से तात्पर्य शस्त्रों की दौड़ समाप्त करने के लिए कुछ या सभी शास्त्रों को कम अथवा समाप्त कर देने से है।
2.वी.वी. डायिक ( V.V.Daiyke ) के अनुसार – सैन्य शक्ति से संबंधित किसी भी प्रकार का नियंत्रण करने का प्रतिबंध लगाने को नि:शस्त्रीकरण कहा जाता है।

नि:शस्त्रीकरण के विभिन्न स्वरूप कौन से है ?

नि:शस्त्रीकरण के निम्नलिखित स्वरूप हैं – सामान्य नि:शस्त्रीकरण,स्थानीय नि:शस्त्रीकरण,गुणात्मक नि:शस्त्रीकरण ,मात्रात्मक नि:शस्त्रीकरण , व्यापक नि:शस्त्रीकरण ।

सामान्य नि:शस्त्रीकरण से क्या तात्पर्य हैं ?

सामान्य नि:शस्त्रीकरण का अर्थ है जिसमें सभी संबंधित राष्ट्र भाग लेते हैं जैसे 1932 का विश्व नि:शस्त्रीकरण सम्मेलन जिसमें लगभग सभी राष्ट्रों का प्रतिनिधित्व था।

स्थानीय नि:शस्त्रीकरण का क्या अर्थ हैं ?

स्थानीय नि:शस्त्रीकरण का अर्थ है जिसमें सीमित या कुछ राष्ट्र सम्मिलित होते हैं जैसे जनवरी 1985 में संपन्न नई दिल्ली का नि:शस्त्रीकरण सम्मेलन जिसमें भारत सहित केवल 6 देशों ने भाग लिया था।

मात्रात्मक नि:शस्त्रीकरण से क्या तात्पर्य हैं ?

मात्रात्मक नि:शस्त्रीकरण से तात्पर्य सभी प्रकार के शस्त्रीकरण पर नियंत्रण से है।

गुणात्मक नि:शस्त्रीकरण से क्या तात्पर्य है ?

गुणात्मक नि:शस्त्रीकरण से तात्पर्य है किन्ही विशेष प्रकार के शस्त्रों में कटौती करना।

व्यापक नि:शस्त्रीकरण का क्या अर्थ है ?

व्यापक नि:शस्त्रीकरण का अर्थ सभी प्रकार की शस्त्रों या हथियारों पर प्रतिबंध लगाने से है।

नि:शस्त्रीकरण को आर्थिक विकास के लिए जरूरी क्यों माना जाता हैं ?

नि:शस्त्रीकरण के पक्ष में यह आर्थिक तर्क प्रस्तुत किया जाता है कि जो धन शस्त्रीकरण में राष्ट्रों द्वारा खर्च किया जाता है उस धन को विश्व के औद्योगिकरण के क्षेत्र में लगाया जाए तो मानव समाज की समृद्धि एवं आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।

राष्ट्रीय अस्तित्व के लिए नि:शस्त्रीकरण क्यों आवश्यक हैं ?

नि:शस्त्रीकरण की मांग का एक आधार राष्ट्रहित भी है चूंकि आणविक युद्ध की भयंकरता और विनाशकारी शक्ति सभी राष्ट्रों को सर्वनाश की चपेट में ले लेगी। अतः छोटे बड़े सभी राष्ट्र राष्ट्रीय स्वार्थ में अर्थात अपने अपने अस्तित्व के लिए नि:शस्त्रीकरण की मांग करते हैं।

नि:शस्त्रीकरण का उद्देश्य क्या है ?

नि:शस्त्रीकरण की धारणा में विश्व शांति और सुरक्षा की आशाएं निहित है। शस्त्रास्त्र राष्ट्र की विदेश नीति को सैनिक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं जिससे युद्ध और संघर्ष की संभावनाएं सदा जीवित ,जागृत और प्रबल रहती है।

नैतिक वातावरण के निर्माण के लिए नि:शस्त्रीकरण क्यों आवश्यक हैं ?

नि:शस्त्रीकरण नैतिक रुप से भी आवश्यक है क्योंकि किसी भी राष्ट्र को यह अधिकार नहीं है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए अन्य राष्ट्र की वर्तमान और भावी पीढ़ियों के स्वास्थ्य तथा जीवन को रेडियो सक्रियता की धूल और सामरिक तैयारी द्वारा अनेक खतरो में डालें । अतः सैद्धांतिक रूप से नैतिक आधार पर निशस्त्रीकरण का विचार उचित है।

नि:शस्त्रीकरण की आवश्यकता क्यों हैं ?

आधुनिक समय में आण्विक युद्ध एवं विनाश से बचने के लिए एकमात्र मार्ग शस्त्रों पर प्रभावशाली नियंत्रण या नि:शस्त्रीकरण ही है। नि:शस्त्रीकरण के फलस्वरूप प्रथम तो कोई भी राष्ट्र तुरंत एवं व्यवस्थित रूप से युद्ध करने में असमर्थ हो जाएगा और दूसरे राष्ट्रों के मध्य द्वेषपूर्ण संबंधों में कमी हो जाने से राष्ट्रीय हितों के पारस्परिक समायोजन के अनुकूल वातावरण बन जाएगा। युद्ध की निरंतर संभावनाओं एवं आकांक्षाओं से बचने का एकमात्र मार्ग नि:शस्त्रीकरण ही है।

और पढ़े –