Comparative Politics Nature तुलनात्मक राजनीति की प्रकृति

Comparative Politics : तुलनात्मक राजनीति की प्रकृति

राजनीति विज्ञान तुलनात्मक राजनीति

Comparative Politics : Nature तुलनात्मक राजनीति की प्रकृति – तुलनात्मक राजनीति की प्रकृति को लेकर राजनीति विज्ञान के विद्वानों में मतभेद है । यह सत्य हैं की अपनी प्रकृति के अनुसार तुलनात्मक राजनीति एक स्वतंत्र अनुशासन हैं । फिर भी विद्वानों द्वारा इसकी प्रकृति संबंधी अग्रलिखित दो धारणाओं की चर्चा की गई है ।

Table of Contents विषय सूची

तुलनात्मक राजनीति की प्रकृति ( Comparative Politics Nature in Hindi )

तुलनात्मक राजनीति की प्रकृति इस प्रकार है –

तुलनात्मक राजनीति लम्बात्मक तुलना के रूप में ( Comparative Politics as a Longitudinal Comparison )

इस विचार के समर्थकों का कहना है कि तुलनात्मक राजनीति एक ही देश मे स्थित विभिन्न स्तरों पर स्थापित सरकारों व उनको प्रभावित करने वाले राजनीतिक व्यवहारों का तुलनात्मक विश्लेषण व अध्ययन हैं ।
प्रत्येक राज्य में कई स्तरों पर सरकारें होती है , जैसे राष्ट्रीय , प्रान्तीय एवं स्थानीय सरकारें आदि । इस धारणा के अनुसार तुलनात्मक राजनीति का सम्बंध इस प्रकार की एक ही देश मे स्थित विभिन्न सरकारों – राष्ट्रीय , प्रांतीय , एवं स्थानीय सरकारों की आपस मे तुलना से है । अतः तुलनात्मक राजनीति एक ही देश की विभिन्न सरकारों की लम्बात्मक तुलना हैं ।

परन्तु तुलनात्मक राजनीति की यह परिभाषा ठीक नहीं है और तुलनात्मक राजनीति को एक ही देश की विभिन्न सरकारों की लम्बात्मक तुलना मानना गलत हैं क्योंकि किसी देश की राष्ट्रीय सरकार की स्थापना करना संभव नही है । और न ही इस प्रकार के अध्ययन से राजनीतिक व्यवहार की वास्तविकताओं को समझने में इससे कोई सहायता मिलती हैं ।

यह भी पढ़ें –

दोनों के मध्य निम्नलिखित तीन समानताएं दिखाई पड़ती हैं

शक्ति की समानता ( equality of power )

शक्ति की समानता – हर प्रकार की सरकार के संगठन को बनाये रखने के लिये कुछ न कुछ शक्ति अनिवार्य होती है और प्रत्येक सरकार कम या अधिक मात्रा में शक्ति का प्रतिक होती हैं । ऐसी शक्ति राष्ट्रीय और आंशिक सरकारों में भी विधमान होती है । परन्तु दोनों सरकारों की शक्तियों की तुलना करने पर यह स्पष्ट हो जाता हैं कि राष्ट्रीय सरकार के पास शक्तियां अधिक होती हैं और उसे कार्य भी अधिक महत्वपूर्ण करने पड़ते हैं ।

जैसे समस्त राष्ट्र में शांति और व्यवस्था को बनाए रखना , अखंडता की रक्षा करना , कल्याणकारी योजनाओं को लागू करना आदि कार्य राष्ट्रीय सरकार के होते है । जिन्हें पूरा करने के लिए उसके पास अधिक आर्थिक और राजनीतिक शक्ति होती हैं । ऐसी शक्ति स्थानीय या आंशिक सरकारों के पास नही होती हैं ।

आर्थिक साधनों की समानता ( equality of economic means )

आर्थिक साधनों की समानता -वैसे देखा जाए तो राष्ट्रीय एवं स्थानीय सरकारों में आर्थिक साधनों की समानता लगती हैं ।क्योंकि आर्थिक साधन दोनों ही प्रकार की सरकारों के पास होते है फिर भी आर्थिक साधनों की समानता अपने मे कोई तुलनात्मक अध्ययन के लिए उपयोगी नहीं हो सकती । राष्ट्रीय सरकार के आर्थिक साधनों को स्रोत और आकार की दृष्टि से देखे तो यह बहुत व्यापक दिखाई देते हैं । जिनका संबंध प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से राज्य के हर व्यक्तित्व स्थान से है जबकि स्थानीय सरकारों के साधन सीमित होते हैं ।

नियमों की समानता ( equality of rules )

नियमों की समानता – हर प्रकार की सरकार में संगठन व संचालन के लिए नियमों का होना आवश्यक है । इन नियमों की समानता के आधार पर उनकी तुलना भी की जा सकती हैं । परन्तु यदि गहराई से अध्ययन किया जाए तो यह स्पष्ट होगा कि इन दोनों के नियमों में समानता कम और असमानता अधिक है ।

यह भी पढ़ें –

तुलनात्मक राजनीति अम्बरांतीय तुलना के रूप में ( Comparative politics as a metaphorical comparison – )

तुलनात्मक राजनीति की प्रकृति सम्बंधी दूसरी धारणा के अनुसार तुलनात्मक राजनीति राष्ट्रीय सरकारों का अम्बरांतीय तुलनात्मक अध्ययन हैं । आधुनिक विद्वान प्रायः इसी धारण का समर्थन करते हैं क्योंकि तुलनात्मक राजनीति के उद्देश्यों की पूर्ति इसी प्रकार की तुलना से होती हैं ।

इनमें निम्नलिखित दो समानताएं दिखाई देती हैं –

एक ही देश की राष्ट्रीय सरकारों की ऐतिहासिक तुलना

एक ही देश की राष्ट्रीय सरकारों की ऐतिहासिक तुलना – तुलनात्मक राजनीति किसी भी देश की वर्तमान शासन व्यवस्था भूतकाल में घटी घटनाओं तथा प्रयत्नों का परिणाम होती हैं और उसे उसके अतीत से पूर्णतः अलग नहीं किया जा सकता । एक ही देश मे जो विभिन्न राष्ट्रीय सरकारें हुई है उनका तुलनात्मक अध्ययन आवश्यक भी हैं । क्योंकि इसी अतीत के ज्ञान के संदर्भ में वर्तमान राजनीतिक व्यवहार की प्रकृति को समझना संभव है ।

जैसा भारत के वर्तमान संविधान पर स्वतंत्रता प्राप्ति से पहले की शासन व्यवस्था की गहरी छाप हैं । इंग्लैंड का संविधान तो क्रमिक विकास का ही परिणाम है । परंतु यहाँ यह भी स्पष्ट हैं कि एक ही देश की विभिन्न कालों की राष्ट्रीय सरकारों तथा राजनीतिक संस्थाओं , प्रक्रियाओं एवं राजनीतिक व्यवहारों में शत प्रतिशत समानता नहीं मिल सकती हैं । इसमें थोड़ी बहुत असमानता अवश्य मिलेगी ।

यह भी पढ़ें –

समकालीन विश्व मे व्याप्त राष्ट्रीय सरकारों की अम्बरांतीय तुलना

समकालीन विश्व मे व्याप्त राष्ट्रीय सरकारों की अम्बरांतीय तुलना -तुलनात्मक राजनीति की प्रकृति सम्बंधी धारणा यह हैं कि यह समकालीन विश्व में प्रचलित राष्ट्रीय सरकारों का तुलनात्मक अध्ययन हैं । इससे हर विचित्र राजनीतिक घटना का स्पष्टीकरण किया जा सकता है और इस प्रकार राजनीतिक संस्थाओं और व्यवस्थाओं की प्रकृति और कार्य विधि को समझा जा सकता है ।

तुलनात्मक राजनीति की प्रकृति के कुछ अन्य तथ्य यह भी है ( Nature Of Comparative Politics )

1. तुलनात्मक राजनीति में विभिन्न राजनीतिक प्रणालियों के मूल्यों की तुलना भी की जाती हैं ।
2. तुलनात्मक राजनीति में राजनीतिक क्रिया -कलापों , राजनीतिक प्रक्रिया और सत्ता का अध्ययन किया जाता हैं ।

3. तुलनात्मक राजनीति पश्चिमी , गैर – पश्चिमी , और साम्यवादी देशों की संस्थाओं का तुलनात्मक विश्लेषण हैं ।

4. तुलनात्मक राजनीति में राजनीतिक संस्थाओं की अपेक्षा मानव स्वभाव , उनकी परिस्थितियों और व्यवहार के अध्ययन को अधिक महत्व प्रदान किया जाता हैं ।

FAQ Checklist

तुलनात्मक राजनीति की प्रकृति कैसी हैं ?

1. तुलनात्मक राजनीति में विभिन्न राजनीतिक प्रणालियों के मूल्यों की तुलना भी की जाती हैं ।
2. तुलनात्मक राजनीति में राजनीतिक क्रिया -कलापों , राजनीतिक प्रक्रिया और सत्ता का अध्ययन किया जाता हैं ।

राष्ट्रीय सरकारों की अम्बरांतीय तुलना से क्या तात्पर्य हैं ?

तुलनात्मक राजनीति की प्रकृति सम्बंधी धारणा यह हैं कि यह समकालीन विश्व में प्रचलित राष्ट्रीय सरकारों का तुलनात्मक अध्ययन हैं । इससे हर विचित्र राजनीतिक घटना का स्पष्टीकरण किया जा सकता है और इस प्रकार राजनीतिक संस्थाओं और व्यवस्थाओं की प्रकृति और कार्य विधि को समझा जा सकता है ।

एक ही देश की राष्ट्रीय सरकारों की ऐतिहासिक तुलना से क्या तात्पर्य हैं ?

तुलनात्मक राजनीति किसी भी देश की वर्तमान शासन व्यवस्था भूतकाल में घटी घटनाओं तथा प्रयत्नों का परिणाम होती हैं और उसे उसके अतीत से पूर्णतः अलग नहीं किया जा सकता । एक ही देश मे जो विभिन्न राष्ट्रीय सरकारें हुई है उनका तुलनात्मक अध्ययन आवश्यक भी हैं । क्योंकि इसी अतीत के ज्ञान के संदर्भ में वर्तमान राजनीतिक व्यवहार की प्रकृति को समझना संभव है ।

तुलनात्मक राजनीति अम्बरांतीय तुलना से क्या समझते हैं ?

तुलनात्मक राजनीति की प्रकृति सम्बंधी दूसरी धारणा के अनुसार तुलनात्मक राजनीति राष्ट्रीय सरकारों का अम्बरांतीय तुलनात्मक अध्ययन हैं । आधुनिक विद्वान प्रायः इसी धारण का समर्थन करते हैं क्योंकि तुलनात्मक राजनीति के उद्देश्यों की पूर्ति इसी प्रकार की तुलना से होती हैं ।

तुलनात्मक राजनीति लम्बात्मक तुलना से क्या समझते हैं ?

प्रत्येक राज्य में कई स्तरों पर सरकारें होती है , जैसे राष्ट्रीय , प्रान्तीय एवं स्थानीय सरकारें आदि । इस धारणा के अनुसार तुलनात्मक राजनीति का सम्बंध इस प्रकार की एक ही देश मे स्थित विभिन्न सरकारों – राष्ट्रीय , प्रांतीय , एवं स्थानीय सरकारों की आपस मे तुलना से है । अतः तुलनात्मक राजनीति एक ही देश की विभिन्न सरकारों की लम्बात्मक तुलना हैं ।

और पढ़ें –