5 Best Definition Of Pressure Groups हित समूह -दबाव समूह

Pressure Groups Definition : दबाव समूह की 5 परिभाषाएं

राजनीति विज्ञान हित और दबाव समूह

Definition Of Pressure Groups : दबाव समूह की 5 परिभाषाएं- हित समूह और दबाव समूह को समझना सभी के लिये आवश्यक हैं खासकर राजनीति विज्ञान के स्टूडेंट्स के लिए । दबाव समूह की परिभाषा के प्रश्न लगभग सभी राजनीति विज्ञान की परीक्षाओं में पूछा जाता है। दबाव समूह के बारे में अलग -अलग विव्दानों ने अलग अलग परिभाषाएं दी है। हित समूह -दबाव समूह -इन परिभाषाओं को आप सभी अच्छे से पढ़ ले। यह हर परीक्षा में आपके काम आएगी। आइये जानते है –

YouTube Channel download
Telegram Group images

हित समूह और दबाव समूह का परिचय – Introduction

हित समूह Interest groups in Hindi- प्रत्येक समाज में कृषक , पूंजीपति , भूमिपति , शिक्षक , सरकारी कर्मचारी तथा मजदूरों व अन्य व्यवसायियों के विभिन्न प्रकार के हित पाए जाते हैं । जब एक ही प्रकार का हित रखने वाले लोग कोई संगठित रूप धारण कर लेते हैं तो उसे हित – समूह कहा जाता हैं ।

दबाव समूह Pressure groups in Hindi- जब कोई हित – समूह अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सरकार से सहायता चाहने लगता हैं और विधानमंडल के सदस्यों को इस रूप में प्रभावित करने का प्रयत्न करने लगता हैं कि सामान्य कानूनों का निर्माण अथवा उनमें संशोधन करते समय उनके हितों को ध्यान में रखा जाए ,तो वह दबाव – समूह का रूप धारण कर लेता हैं ।

दबाव समूह की परिभाषाएं (5 Best Definition Of Pressure Groups in Hindi )

विभिन्न विद्वानों द्वारा दबाव समूह की निम्नलिखित परिभाषाएं दी गयी हैं –

1. आमण्ड तथा पावेल Almond and Powell के अनुसार – हित समूह अथवा दबाव समूह से हमारा तात्पर्य ऐसे व्यक्तियों के समूह से है जो किसी विशेष हित अथवा लाभ के लिए परस्पर मिलें हों और जिनमें उन हितों के सम्बंध में चेतना हो ।

2. सी . एच . ढिल्लों C.H.Dhillon के अनुसार – साधारण शब्दों में समान हित वाले व्यक्तियों के समूह को हित समूह कहते है । जब वे अपने लाभ की प्राप्ति के लिए सरकारी सहायता प्राप्त करते हैं तो वे दबाव समूह का रूप धारण कर लेते हैं ।

3.एस . ई . फाइनर –  S.E.Finer  के अनुसार – दबाव समूह बिना नाम के साम्राज्य हैं जो सरकार के राजनीतिक स्वरूप की चिंता किये बिना राजनीतिक दलों और नौकरशाही से सौदेबाजी करते हैं ।

4. रोबर्ट ए डहल  Robert A Dahl के अनुसार – दबाव समूह या हित समूह ऐसा समुदाय हैं जो कि राज्य द्वारा अपने सदस्यों के लिए लाभदायक नीतियां अपनाएं जाने का प्रयत्न करता है ।

5. बी .के. गोखले B.K.Gokhle के अनुसार – दबाव समूह सार्वजनिक नीतियों को प्रभावित करने वाली निजी समुदाय हैं । इन समूहों का उद्देश्य सरकार को प्रभावित करके अपने हितों को बनाए रखना होता हैं ।

FAQ Checklist

बी .के. गोखले के अनुसार दबाव समूह की परिभाषा।

बी .के. गोखले B.K.Gokhle के अनुसार – दबाव समूह सार्वजनिक नीतियों को प्रभावित करने वाली निजी समुदाय हैं । इन समूहों का उद्देश्य सरकार को प्रभावित करके अपने हितों को बनाए रखना होता हैं ।

रोबर्ट ए डहल के अनुसार दबाव समूह की परिभाषा।

रोबर्ट ए डहल  के अनुसार – दबाव समूह या हित समूह ऐसा समुदाय हैं जो कि राज्य द्वारा अपने सदस्यों के लिए लाभदायक नीतियां अपनाएं जाने का प्रयत्न करता है ।

सी.एच.ढिल्लों के अनुसार दबाव समूह की परिभाषा।

सी . एच . ढिल्लों के अनुसार – साधारण शब्दों में समान हित वाले व्यक्तियों के समूह को हित समूह कहते है । जब वे अपने लाभ की प्राप्ति के लिए सरकारी सहायता प्राप्त करते हैं तो वे दबाव समूह का रूप धारण कर लेते हैं ।

एस.ई.फाइनर के अनुसार दबाव समूह की परिभाषा।

एस . ई . फाइनर –  S.E.Finer  के अनुसार – दबाव समूह बिना नाम के साम्राज्य हैं जो सरकार के राजनीतिक स्वरूप की चिंता किये बिना राजनीतिक दलों और नौकरशाही से सौदेबाजी करते हैं ।

दबाव समूह की दो परिभाषाएं।

विभिन्न विद्वानों द्वारा दबाव समूह की निम्नलिखित परिभाषाएं दी गयी हैं – 1 ) आमण्ड तथा पावेल के अनुसार – हित समूह अथवा दबाव समूह से हमारा तात्पर्य ऐसे व्यक्तियों के समूह से है जो किसी विशेष हित अथवा लाभ के लिए परस्पर मिलें हों और जिनमें उन हितों के सम्बंध में चेतना हो
। 2) रोबर्ट ए डहल  Robert A Dahl के अनुसार – दबाव समूह या हित समूह ऐसा समुदाय हैं जो कि राज्य द्वारा अपने सदस्यों के लिए लाभदायक नीतियां अपनाएं जाने का प्रयत्न करता है ।

और पढ़ें