Political System: राजनीतिक व्यवस्था की अवधारणा की त्रुटियां-दोष- राजनीतिक व्यवस्था की अवधारणा एक नवीन अवधारणा हैं । यह व्यवहारवादी क्रांति की देन है । अमेरिकी विचारकों ने ‘ राज्य ‘ के स्थान पर ‘ राजनीतिक व्यवस्था ‘ शब्द का प्रयोग करने की सलाह दी है । यह सलाह सराहनीय है , क्योंकि इस अवधारणा में राज्य के कानूनी पक्ष के स्थान पर समाज की अन्य क्रियाओं व प्रक्रियाओं के अध्ययन पर बल दिया गया है । आधुनिक कल्याणकारी राज्य में तो इस अवधारणा का महत्वपूर्ण स्थान हैं ।
राजनीतिक व्यवस्था की अवधारणा की त्रुटियां /दोष ( Defects of Political System )
आधुनिक कल्याणकारी राज्य में तो इस अवधारणा का महत्वपूर्ण स्थान हैं । परन्तु इतना होते हुए भी राजनीतिक व्यवस्था में अनेक त्रुटियां पाई जाती है , जिनका विवरण निम्नलिखित हैं –
1. राजनीति का अध्ययन इतिहास के संदर्भ में ( study of politics in the context of history )
राजनीति का अध्ययन इतिहास के संदर्भ में-अमेरिकी विव्दान राजनीतिक के अध्ययन को इतिहास से हटाकर शुध्द अनुभवों पर आधारित बनाना चाहते हैं , जबकि इसका अध्ययन इतिहास की पृष्ठभूमि में किया जाना चाहिए ।
2. कठिन शब्दावली का प्रयोग ( use of difficult vocabulary )
कठिन शब्दावली का प्रयोग-अमेरिकी विचारकों ने अपने विचारों को प्रकट करने के लिए कठिन शब्दो का प्रयोग किया है जो कि अनुचित हैं । कठिन शब्दों के प्रयोग के कारण राजनीतिक व्यवस्था की अवधारणा आम जनता की समझ से बाहर की वस्तु बन गई हैं । इसलिए इस सिद्धांत का अधिक विकास नहीं हो पाया ।
3. राजनीतिक व्यवस्था समाज से अलग नही ( Political system is not separate from society )
राजनीतिक व्यवस्था समाज से अलग नही-राजनीतिक व्यवस्था के समर्थक अपनी विचारधारा में स्पष्ट नहीं है । कभी वे राजनीतिक व्यवस्था को समाज का एक भाग मानकर उसका अध्ययन समाज के संदर्भ में करना चाहते हैं तो कभी इसे समाज से अलग मानकर इसका अध्ययन समाज के बिना किया जा सकता है । वास्तव में राजनीतिक व्यवस्था को समाज से पृथक नहीं किया जा सकता । समाज से अलग राजनीतिक व्यवस्था का अध्ययन असंभव हैं ।
और पढ़ें –
- Parliamentary System : संसदीय प्रणाली के दोषों को दूर करने के सुझाव
- Parliamentary System: भारतीय संसदीय प्रणाली के 12 दोष
- Parliamentary System : संसदीय प्रणाली की 11 विशेषताएं
Discover more from Gyan Forever By Princess Ritu
Subscribe to get the latest posts sent to your email.