Current Affairs 2021 | Latest G.K For UPSC -IAS-SSC and Bank Exams- लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इस पोस्ट में सप्ताह की महत्वपूर्ण घटनाओं से सम्बंधित प्रश्न और उनके उत्तर दिया गया है। ( Current Affairs 2021 | Latest G.K For UPSC -IAS-SSC and Bank Exams ) अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो ये सवाल -जवाब आपकी मदद करेंगे। इन क्वेश्चन के जरिये आप अपनी तैयारी को मजबूती दे सकते हैं।
Table of Contents विषय सूची
Current Affairs 2022 कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो जरूर पढ़ें सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स से जुड़े ये सवाल —
प्रश्न 1 . भारत में हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस किस दिन मनाया जाता है।
अ ) 30 जनवरी ब ) 26 जनवरी स ) 27 जनवरी द ) 25 जनवरी
उत्तर – 25 जनवरी
एक्स्ट्रा नॉलेज के लिए
हर साल 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका मकसद यह है की कोई भी मतदाता मतदान करने में पीछे न रह जाये। चुनाव आयोग इस दिन ऐसे मतदाताओं की पहचान करता हैं जिनकी उम्र 18 साल हो चुकी हो। उन सभी के नाम मतदाता सूचि में शामिल किये जाते हैं। इस साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 की थीम ‘ सभी मतदाता सशक्त , सतर्क , सुरक्षित और जागरूक बने। ‘
चुनाव आयोग के 2011 में 61 साल पुरे होने की अवसर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। इस साल 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।
प्रश्न 2 . किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री को भारत सरकार ने देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया है ?
अ ) जापान ब ) चीन स ) अमेरिका द ) रूस
उत्तर – जापान
सरकार ने 25 जनवरी को पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया । इसके तहत किसी खास क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले नागरिकों को तीन श्रेणियों – पद्म विभूषण , पद्म भूषण तथा पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा ।
इस साल जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा । इसके साथ ही दिवंगत गायक बाला सुब्रमण्यम समेत सात लोगो को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा ।
प्रश्न 3. इस साल कितने बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया
अ ) 34 ब ) 30 स) 25 द ) 32
उत्तर – 32
इस साल देशभर 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया । बाल पुरस्कार ऐसे बच्चों को दिया जाता है जो असाधारण क्षमताओं के धनी हो और जिन्हें स्पोर्ट्स , आर्ट्स , इनोवेशन , कल्चरल , सोशल सर्विस , एकेडेमिक्स और बहादुरी समेत अन्य क्षेत्रों में विशेष पहचान मिली हो ।
प्रश्न 4 . गुजरात सरकार ने हाल ही में ड्रैगन फ्रूट का नाम बदल कर क्या नाम रखने की घोषणा की है ?
अ ) कैक्टस ब ) कमलम फ्रूट स ) जैक फ्रूट द ) लोटस फ्रूट
उत्तर – कमलम फ्रूट
गुजरात सरकार ने हाल ही में ड्रैगन फ्रूट का नाम बदल कर ‘कमलम ‘ रख दिया है । ड्रैगन फ्रूट की बनावट कमल जैसी है इसलिए इसका नाम अब कमलम रख दिया । संस्कृत में कमलम का मतलब कमल होता हैं । यह भी तर्क दिया जा रहा है कि ड्रैगन नाम को चीन से जोड़ा जा रहा था और ड्रैगन शब्द सुनने में भी अच्छा नही लग रहा ।
कमलम एक रंग बिरंगा फ्रूट हैं जो दिखने में काफी आकर्षक लगता है । एशिया में इसे स्ट्रॉबेरी पियर के नाम से भी जाना जाता हैं । सेंट्रल अमेरिका में ड्रैगन फ्रूट को पिटाया कहते है ।
पहले इस फ्रूट को साउथ सेंट्रल अमेरिका और मेक्सिको में उगाया जाता था । 19वीं शताब्दी में फ्रांस के लोग इसे साउथ एशिया में ले आये । इसी तरह से यह फ्रूट भारत आ गया । इस फ्रूट को बहुत फायदेमंद मानते हैं क्योंकि इसमें फाइबर होता हैं जो कि पेट की दिक्कतों से बचाता हैं ।
प्रश्न 5. ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स 2021 में रिलायंस जियो ने कौन सा स्थान हासिल किया
अ ) तीसरा ब ) पांचवा स ) दूसरा द) पहला
उत्तर – पांचवा
दुनिया के 10 सबसे बड़े ब्रांड लिस्ट में शामिल होने वाली रिलायंस जियो भारत की एकमात्र कंपनी बन गयी हैं । ब्रांड के मजबूती के मामले में रिलायंस जियो ने 100 में 91.7 ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स अंक और AAA + की रैंक हासिल की है ।
रिलायंस जियो ने अलीबाबा , एप्पल , अमेजन और पेप्सी जैसी बड़ी कम्पनियों को भी पीछे छोड़ दिया । इसमें पहला स्थान वीचैट ने हासिल किया । वीचैट ने 100 में 95.4 स्कोर के प्राप्त कर पहला स्थान पाया ।
प्रश्न 6. भारत का पहला जेंडर पार्क किस राज्य में बनाया जा रहा है ।
अ) कर्नाटक ब ) केरल स ) मध्यप्रदेश द ) उत्तराखंड
उत्तर – केरल
भारत का पहला जेंडर पार्क केरल में बनाया जा रहा है । इसका उद्देश्य राज्य में लैंगिग समानता लाना हैं । इसे पहले भारत का पहला जेंडर हब तमिलनाडु राज्य में स्थापित किया गया था । केरल के जेंडर पार्क में जेंडर म्यूज़ियम और जेंडर लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी ।
प्रश्न 7. गणतंत्र दिवस की परेड में फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर कौन बनी है ?
अ ) भावना कांत ब ) मोहना सिंह स ) शिवांगी द ) अवनी चतुर्वेदी
उत्तर – भावना कांत
भावना कांत गणतंत्र दिवस की परेड में फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गयी हैं । इस परेड में भावना भारतीय वायुसेना की ओर से निकाली जाने वाली झांकी का हिस्सा बनी जिसका थीम था – मेक इन इंडिया । पिछले साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति पुरस्कार से भी सम्मानित किया था । वह वर्तमान में राजस्थान एयरबेस में तैनात हैं और मिग 21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ाती हैं जो भारतीय वायुसेना की झांकी का हिस्सा था ।
प्रश्न 8 . भारत की गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार किस देश की सेना ने हिस्सा लिया था ??
अ ) रूस ब ) चीन स ) भूटान द ) बांग्लादेश
उत्तर – बांग्लादेश
इस साल भारत के 72वें गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार बांग्लादेश के सशस्त्र बलों की टुकड़ी ने हिस्सा लिया । इस टुकड़ी में आर्मी , नेवी , और एयरफोर्स के 122 जवान शामिल हुए । बांग्लादेश 1971 में आजाद हुआ था और इस आजादी के युद्ध मे बांग्लादेश के तीनों सेनाओं ने अहम भूमिका निभाई थी । आजादी के 50 साल पूरे होने के अवसर पर सेना ने इस परेड में भाग लिया ।
प्रश्न 9 . हाल ही में काजा क्लास कौन से देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गयी हैं ।
अ ) रूस ब ) इजराइल स ) फ्रांस द ) एस्टोनिया
उत्तर – एस्टोनिया
काजा क्लास एस्टोनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गयी हैं । उन्होंने 26 जनवरी 2021 को नई पार्टी की गठबंधन सरकार में शपथ ली । 43 साल की काजा क्लास पेशे से वकील और पूर्व यूरोपीय संसदीय सदस्य हैं । एस्टोनिया की राजधानी तालिन्न है । 1991 में आजादी कि बाद पहली बार इस राष्ट्र को एक महिला प्रधानमंत्री नेतृत्व करेंगी ।
प्रश्न 10 . हाल ही में किस देश ने अपने बासमती चावल को जीआई टैग दिया है ।
अ) भारत ब) भूटान स) पाकिस्तान द ) रूस
उत्तर – पाकिस्तान
GI टैग मतलब जियोग्राफिकल इंडिकेटर उन प्रोडक्ट को दिया जाता हैं को एक विशेष भौगोलिक क्षेत्र में मिलते हैं । यह टैग उस प्रोडक्ट की गुणवत्ता और उसकी विशेषता को दर्शाता हैं ।
प्रश्न 11 . अमेरिका में बाइडेन प्रशासन में किस भारतवंशी को चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर नियुक्त किया है ?
अ ) विनय रेड्डी ब ) वेदांत पटेल स ) गौतम राघवन द ) तारक शाह
उत्तर – तारक शाह
जो बाइडेन सबसे अधिक उम्र ( 78 ) में अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने हैं । उन्होंने अपने कैबिनेट में 20 भारतीय अमेरिकी नागरिकों को जगह दी है । यह पहली बार हैं कि जब इतने भारतीयों को अमेरिकी व्हाइट हाउस प्रशासन में जगह मिली है । अमेरिका कि 49 वीं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस बनी है जो एक भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक है । वे पहली महिला उपराष्ट्रपति हैं । इसी के साथ कमला ने इतिहास रच दिया ।
प्रश्न 12 .कौन सी भारतीय कंपनी विश्व का तीसरा मोस्ट वैल्युएबल आईटी सर्विस ब्रांड बन गयी ।
अ ) इंफोसिस ब ) टीसीएस स ) रिलायंस द ) एचसीएल
उत्तर – टीसीएस
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज TCS को विश्व का तीसरा मोस्ट वैल्युएबल आईटी सर्विस ब्रांड का स्थान मिला है । TCS की स्थापना 1968 में कई गयी थी और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित हैं । अभी इसके MD – CEO राजेश गोपीनाथन हैं ।
इस पोस्ट मेंहमने आपको मोस्ट इम्पोर्टेन्ट सामान्य ज्ञान की जानकारी दी है। कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए यह बहुत लाभदायक रहेगी। इस पोस्ट को अपनों के साथ शेयर भी करे जो कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे है। उम्मीद है इस पोस्ट से आपको एग्जाम की तैयारी करने में हेल्प मिलेगी। ऐसे ही रोज़ाना अपडेट पाने ज्ञान फॉरएवर पर बने रहे।
FAQ Checklist
ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स 2021 में रिलायंस जियो ने कौन सा स्थान हासिल किया
उत्तर – ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स 2021 में रिलायंस जियो ने पांचवा स्थान हासिल किया। दुनिया के 10 सबसे बड़े ब्रांड लिस्ट में शामिल होने वाली रिलायंस जियो भारत की एकमात्र कंपनी बन गयी हैं । ब्रांड के मजबूती के मामले में रिलायंस जियो ने 100 में 91.7 ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स अंक और AAA + की रैंक हासिल की है ।
भारत में हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस किस दिन मनाया जाता है।
हर साल 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका मकसद यह है की कोई भी मतदाता मतदान करने में पीछे न रह जाये। चुनाव आयोग इस दिन ऐसे मतदाताओं की पहचान करता हैं जिनकी उम्र 18 साल हो चुकी हो। उन सभी के नाम मतदाता सूचि में शामिल किये जाते हैं। इस साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 की थीम ‘ सभी मतदाता सशक्त , सतर्क , सुरक्षित और जागरूक बने। ‘
ड्रैगन फ्रूट का नाम बदल कर क्या रखा गया हैं।
गुजरात सरकार ने हाल ही में ड्रैगन फ्रूट का नाम बदल कर ‘कमलम ‘ रख दिया है । ड्रैगन फ्रूट की बनावट कमल जैसी है इसलिए इसका नाम अब कमलम रख दिया । संस्कृत में कमलम का मतलब कमल होता हैं । यह भी तर्क दिया जा रहा है कि ड्रैगन नाम को चीन से जोड़ा जा रहा था और ड्रैगन शब्द सुनने में भी अच्छा नही लग रहा ।
कमलम एक रंग बिरंगा फ्रूट हैं जो दिखने में काफी आकर्षक लगता है । एशिया में इसे स्ट्रॉबेरी पियर के नाम से भी जाना जाता हैं । सेंट्रल अमेरिका में ड्रैगन फ्रूट को पिटाया कहते है ।
भारत का पहला जेंडर पार्क किस राज्य में बनाया जा रहा है ।
भारत का पहला जेंडर पार्क केरल में बनाया जा रहा है । इसका उद्देश्य राज्य में लैंगिग समानता लाना हैं । इसे पहले भारत का पहला जेंडर हब तमिलनाडु राज्य में स्थापित किया गया था । केरल के जेंडर पार्क में जेंडर म्यूज़ियम और जेंडर लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी ।
गणतंत्र दिवस 2021 की परेड में फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर कौन बनी है ?
भावना कांत गणतंत्र दिवस की परेड में फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गयी हैं । इस परेड में भावना भारतीय वायुसेना की ओर से निकाली जाने वाली झांकी का हिस्सा बनी जिसका थीम था – मेक इन इंडिया । पिछले साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति पुरस्कार से भी सम्मानित किया था । वह वर्तमान में राजस्थान एयरबेस में तैनात हैं और मिग 21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ाती हैं जो भारतीय वायुसेना की झांकी का हिस्सा था ।
काजा क्लास कौन से देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी हैं ?
काजा क्लास एस्टोनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गयी हैं । उन्होंने 26 जनवरी 2021 को नई पार्टी की गठबंधन सरकार में शपथ ली । 43 साल की काजा क्लास पेशे से वकील और पूर्व यूरोपीय संसदीय सदस्य हैं । एस्टोनिया की राजधानी तालिन्न है । 1991 में आजादी कि बाद पहली बार इस राष्ट्र को एक महिला प्रधानमंत्री नेतृत्व करेंगी ।
और पढ़ें-
Personnel Administration : अर्थ ,विशेषताएँ और उदेश्य