असैनिक सेवा ( Civil Services ) और नौकरशाही ( Bureaucracy )  में अंतर क्या हैं ?

सिविल सेवाओं को आमतौर पर लोक सेवाओं के लिए परिभाषित किया गया है

जिनका निर्माण सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए किया जाता है।

नौकरशाही पारिभाषिक शब्द और असैनिक सेवा कई बार समान अर्थ को संदर्भित करते हैं।

फिर भी इन दोनों परिभाषिक शब्द में कुछ भिन्नता पाई जाती है।

नौकरशाही दोनों लोक और निजी संगठनों में पाई जाती है

किंतु असैनिक सेवा पारिभाषिक शब्द केवल सरकारी सेवकों को ही संदर्भित करता है।

अधिक जानकरी के लिए Learn More पर क्लिक करें