भारत में लोकतंत्र को उतनी सफलता नहीं मिली है जो इंग्लैंड ,अमेरिका तथा कुछ अन्य देशों में प्राप्त हुई है ।

इसका मुख्य कारण भारत की सामाजिक तथा आर्थिक परिस्थितियां हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को प्रभावित किया है । ये परिस्थितियां या तत्व इस प्रकार हैं –

निरक्षरता ( Illiteracy ) – भारत में जनसंख्या का एक बड़ा भाग दरिद्र है । दरिद्रता के कारण निरक्षर होना स्वभाविक है ।

सामाजिक असमानता Social Inequality  – भारतीय समाज में कई शताब्दियों से सामाजिक असमानता पाई जाती रही है जो लोकतंत्र की सफलता के मार्ग में एक बड़ी बाधा है ।

संप्रदायिकता Communalism – भारतीय लोकतंत्र शुरू से ही सांप्रदायिकता का शिकार रहा है । आज भी देश विभिन्न के बीच झगड़ों का अखाड़ा बना हुआ है ।

भाषावाद  Linguistism- भाषा के नाम पर भारत उत्तर और दक्षिण दो क्षेत्रों में बट गया है और दोनों क्षेत्रों में खुलकर आंदोलन होते रहते हैं।

अधिक जानकारी के लिये learn more पर क्लिक करें