G-20 में भारत सदस्य कब बना ( When did India become a member of G-20 in Hindi )

साल 2009 और 2010 में G-20 की दो बैठकें हुईं

साल 2009 और 2010 में G-20 की दो बैठकें हुईं,अब तक G-20 की कुल 17 बैठकें हो चुकी हैं

और इस साल 18वीं बैठक की मेजबानी भारत कर रहा है ,भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G-20 की अध्यक्षता करेगा

16 नवंबर 2022 को G-20 बाली शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी को G-20 की अध्यक्षता सौंपी गई थी।

G-20 शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में सितम्बर 2023 में दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। 

इस सम्मेलन में 19 देश और यूरोपीय संघ के प्रमुखों ने भाग लिया था।

G-20 शिखर सम्मेलन का भारत के लिए महत्वपूर्ण है।