कार्मिक प्रशासन का अर्थ ( Meaning of Personnel Administration )
प्रशासन सभी मानवीय मामलों के केंद्र में होता है ।
इसके प्रमुख तत्व है -नीति का निर्माण करना तथा उसे लागू करना ताकि निर्धारित उद्देश्यों की पूर्ति अधिकतम स्तर तक हो सके।
कार्मिक ‘ शब्द का अर्थ है कर्मचारियों ,अधिकारियों या सेवकों का वह समूह
जो संगठन में विभिन्न पदों पर कार्यरत होते हैं या यह कहा जा सकता है कि
यह उन कर्मचारियों को दिया गया सामूहिक नाम है जो संगठन में विभिन्न पदों को भरते हैं ।
इस प्रकार ,सरल शब्दों में कार्मिक प्रशासन से अभिप्राय है -संगठन में मानव का प्रशासन ।
अधिक जानकारी के लिए Learn More पर क्लिक करें
Learn More