योग्यता पर आधारित नौकरशाही का मतलब क्या हैं ? What is Merit Bureaucracy in Hindi
जब लोक सेवाओ में नियुक्ति योग्यता के आधार पर निष्पक्ष परीक्षा द्वारा होती है
उसे योग्यता पर आधारित नौकरशाही कहा जाता है।
इस नौकरशाही में भर्ती लक्ष्यों पर आधारित योग्यताओं के आधार पर होती है।
चयन के बाद स्थिरता और दर्जा मुख्य तौर पर यकीनी होतें हैं
आधुनिक युग में यह नौकरशाही प्रशासनिक ढांचे में राजनीति पर कंट्रोल करने में पूरी तरह महत्वपूर्ण रही है
जो कि नौकरशाही के और प्रकारों में नहीं है।
यह नौकरशाही दूसरी प्रकारों से ज्यादा लाभदायक है।
अधिक जानकारी के लिए Learn More पर क्लिक करें।
Learn More