दबाव समूह और हित समूह में अंतर इस प्रकार हैं -

हित – समूह और दबाव- समूह दोनों ऐसे समूह है जिनका मकसद केवल अपनी हितों की बेहतरी के लिए काम करना है।

हित समूह  Interest groups

प्रत्येक समाज में कृषक , पूंजीपति , भूमिपति , शिक्षक , सरकारी कर्मचारी तथा मजदूरों व अन्य व्यवसायियों के विभिन्न प्रकार के हित पाए जाते हैं ।

जब एक ही प्रकार का हित रखने वाले लोग कोई संगठित रूप धारण कर लेते हैं तो उसे हित – समूह कहा जाता हैं ।

दबाव समूह Pressure groups

जब तक इनके हितों की पूर्ति नहीं होती दबाव समूह सरकार और प्रशासन पर दबाव डालते रहते है।

अधिक जानकारी के लिए learn more क्लिक करें