तमिल समस्या क्या है और इसके हल के लिए भारत-श्रीलंका में क्या समझौता हुआ ?
भारत और श्रीलंका ( India-Sri Lanka ) के संबंधों में तनाव का महत्वपूर्ण कारण तमिल समस्या है।
सन 1984 में तमिल समस्या इतनी गंभीर हो गई थी कि दोनों देशों के संबंधों में काफ़ी तनाव रहा।
काफी प्रयासों के फलस्वरूप तमिल समस्या को हल करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति जूनियर रिचर्ड जयवर्द्धने ने 29 जुलाई 1987 को शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौते के अनुसार तमिल बहुल उत्तरी एवं पूर्वी प्रांतों का विलय होगा ,जिसमें एक ही प्रशासनिक इकाई होगी।
दोनों प्रांतों के लिए एक ही प्रांतीय परिषद, एक मुख्यमंत्री व एक मंत्रिमंडल होगा।